हरियाणा में अक्तूबर माह में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा आने वाले एक दो दिन में हो सकती है। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जायेगी। आचार संहिता के चलते राज्य सरकार कोई नई घोषणा नहीं कर पायेगी और ना ही कोई शिलान्यास या उद्याटन।
चुनावी घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों का एलान भी शुरू हो जायेगा। प्रदेश में करीब 1 करोड़ 83 लाख वोटर इस बार नई सरकार का चुनाव करेंगे।