बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार देर शाम को दो ट्वीट कर दुष्यंत चौटाला को झटका दे दिया। मायावती ने ट्वीट कर बताया कि वो हरियाणा में जेजेपी पार्टी से गठबंधन तोड़ रही हैं और आगामी विधानसभा का चुनाव उनकी पार्टी अकेले लड़ेगी।
मायावती के ट्वीट के बाद दुष्यंत चौटाला के भी लगातार तीन ट्वीट आये। दुष्यंत ने कहा कि उनकी पार्टी ने बहुजन समाज को बढ़ावा और प्रतिनिधित्व देने के लिये बसपा को 40 सीटें दी थी। दुष्यंत ने कहा कि उनकी पार्टी बहुजन समाज को बढ़ावा देती रहेगी। दुष्यंत ने आगे लिखा कि उनकी तैयारी 90 सीटों पर है और वो सभी सीटों पर लड़ने को तैयार हैं।
दरअसल कुछ दिन पहले ही बसपा और जेजेपी का समझौता हुआ था और कहा गया था कि प्रदेश की 90 सीटों में से 40 पर बसपा और 50 पर जेजेपी चुनाव लड़ेगी। अब चुनाव से पहले ही बसपा ने इस समझौता को रद्द करते हुये प्रदेश में अकेले लड़ने की घोषणा कर दी है।
हरियाणा में बसपा कई पार्टियों से गठबंधन करके पहले भी तोड़ चुकी है। मायावती ने पहले कुलदीप बिश्ननोई के साथ गठबंधन करके तोड़ा। वहीं इनेलो के साथ भी मायावती ने गठबंधन किया लेकिन जींद के उपचुनाव के बाद तोड़ दिया। उसके बाद राजकुमार सैनी की पार्टी से गठबंधन किया, लोकसभा चुनाव के बाद उसे भी तोड़ दिया।
जेजेपी से गठबंधन तोड़े जाने के बाद चर्चा ये भी है कि मायावती अब हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है। हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है। अगर दूसरे प्रदेशों में देखा जाये तो मायावती ने कांग्रेस के साथ समझौता करने से मना कर दिया था।