रोहतक में आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में रिकार्ड तोड़ भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये विजय संकल्प रैली का न्यौता दे रहे हैं तो सभी मंत्री, विधायक, सांसद व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।
अब विजय संकल्प रैली के लिए तीन दिवसीय पंजीकरण अभियान की शुरूआत होगी। शक्ति केंद्र पालक प्रमुख व पालक, वरिष्ठ कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों के घर जाकर उनका पंजीकरण करेंगे। शक्ति केंद्र पालक प्रमुख व कार्यकर्ता प्रमुख का पंजीकरण करने के साथ उन्हें प्रवेशिका व पन्ना देने के साथ पन्ना प्रमुख के संग सोशल मीडिया पर फोटो भी भेजनी होगी। भाजपा की ओर से इस अभियान को सेल्फी विद पन्ना प्रमुख का नाम दिया गया है। एक सितम्बर से लेकर तीन सितम्बर तक सभी शक्ति केंद्र पालक प्रमुख, पदाधिकारी व कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों के घर तक पहुंचकर उनका पंजीकरण करेंगे।
8 सितम्बर को आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री के समक्ष भाजपा हरियाणा में सर्वाधिक भीड़ का रिकार्ड बनाने की कवायद में जुटी हुई है।
प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि रोहतक में आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली विजय का प्रतीक होगी। रैली की सर्वाधिक भीड़ न केवल रिकार्ड बनाएगी बल्कि विपक्षियों को आइना दिखाने का भी काम करेगी। प्रदेश में तीन दिवसीय पन्ना प्रमुख पंजीकरण कार्यक्रम की शुरूआत एक सितम्बर से होगी।