Breaking News
Home / Breaking News / हरियाणा,पंजाब के कई बड़े नेताओं ने तेजा खेड़ा पहुंच श्रीमति स्नेहलता को दी श्रद्धांजलि

हरियाणा,पंजाब के कई बड़े नेताओं ने तेजा खेड़ा पहुंच श्रीमति स्नेहलता को दी श्रद्धांजलि

इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता के आकस्मिक निधन पर तेजाखेड़ा फार्म हाउस स्थित प्रदेशभर के विभिन्न नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। 81 वर्षीय श्रीमती स्नेहलता का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में रविवार को निधन हो गया था।
पिछले कुछ दिनों से कई नेता तेजा खेड़ा पहुंच कर चौटाला परिवार से दुख सांझा कर रहे हैं और स्नेहलता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इनमें से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यू भी श्रद्धाजंलि देन पहुंचे।
कैप्टन अजय सिंह यादव और किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई भी तेजा खेड़ा श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इसके अलावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री मनप्रीत बादल भी चौटाला परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
इन सब नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर, सांसद सुनीता दुग्गल, कुलदीप शर्मा, कुमारी शैलजा, सावित्री जिंदल के अलावा अनेकों सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्व. स्नेहलता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');