हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ दावा किया है कि प्रदेश में आरम्भ की गई 7 स्टॉर रेनबो स्कीम कारगर सिद्ध हुई है। इसके तहत प्रदेश की 6197 ग्राम पंचायतों में से 63 प्रतिशत अर्थात 3930 पंचायतें 1 से 6 स्टॉर रेटिंग प्राप्त करने में सफल हुई है। यह रहस्योद्घाटन उन्होंने हरियाणा निवास में बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए किया।
ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि गत वर्ष 1122 ग्राम पंचायतें स्टॉर रेटिंग प्राप्त की थी जो केवल 18 प्रतिशत थी जो इस वर्ष बढ़ कर 63 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि कल 13 अगस्त, 2019 को प्रदेश की सभी छ: स्टॉर प्राप्त करने वाली 20 पंचायते तथा पांच स्टॉर प्राप्त करने वाली 58 पंचायतों के अतिरिक्त, रोहतक मण्डल के चार जिलों नामत: रोहतक, झज्जर, चरखी-दादरी व भिवानी जिलों की कोई न कोई स्टॉर प्राप्त करने वाली सभी पंचायतों को महर्षि दयनान्द विश्वविद्यालय, रोहतक के टैगोर सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के करकमलों से पुरस्कृत किया जाएगा।
धनखड़ ने बताया कि हर प्रति स्टॉर ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए एक लाख रुपये का अतिरिक्त बजट दिया जाता है। स्वच्छता एवं लिंगानुपात सुधार के लिए इसके अतिरिक्त 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि छ: स्टार प्राप्त करने वाली पंचायतें 20 लाख रुपये का कोई न कोई अतिरिक्त विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सकती हैं।