इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का इतवार रात को देहांत हो गया। स्नेहलता गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। स्नेहलता के पार्थिव शरीर को गुरूग्राम से चौटाला परिवार के पुश्तैनी गांव तेजा खेड़ा लेजाया गया है। तेजा खेड़ा में ही दोपहर बाद करीब तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी काफी समय से बिमार थी और उनका इलाज चल रहा था। इतवार को सुबह से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इतवार सुबह ही एक बार तो ये ख़बर वायरल हुई कि उनका देहांत हो गया है लेकिन थोड़ी देर में ही पता चला कि वो ठीक हैं। हालांकि अभय सिंह चौटाला का कार्यक्रम दादरी में था और जैसे ही उनको पता चला तो वो गुरूग्राम के लिये निकल पड़े।
वहीं दुष्यंत चौटाला और करण चौटाला भी थोड़ी देर में मेदांता में पहुंच गये। वहां सभी की ओर से बताया गया कि अभी उनकी तबीयत ठीक है लेकिन रात को ख़बर आई कि स्नेहलता जी नहीं रही। इस ख़बर के बाद हरियाणा की सभी बड़ी हस्तियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि देना शुरू कर दिया।
आज तेजा खेड़ा गांव में अंतिम संस्कार किया जायेगा जहां चौटाला परिवार के अलावा कई बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है। ‘द मसला’ परिवार की ओर से स्नेहलता जी को विनम्र श्रद्धांजली…….