इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का सोमवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार की रस्म सिरसा जिला के तेजा खेड़ा गांव में पूरी हुई। स्नेहलता की अर्थी को दोनों पुत्रों अजय सिंह चौटाला और अभय सिंह चौटाला ने दिया। इसके साथ ही पोतों ने भी अर्थी को कंधा दिया।
ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी के अंतिम संस्कार के वक्त ओमप्रकाश चौटाला भी मौजूद रहे। दरअसल स्नेहलता की मौत के बाद सोमवार को सुबह ही ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को दो-दो हफ्ते की पैरोल मिली। पैरोल मिलने के बाद दोनों तेजा खेड़ा पहुंचे जहां अंतिम संस्कार में शामिल हुये।
अजय और अभय चौटाला की माता स्नेहलता की जब अंतिम सस्कार के लिये तैयारी की जा रही थी तो उस वक्त पौते भावुक होते हुये दिखाई दिये। वहीं अजय – अभय भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाये। स्नेहलता के अंतिम संस्कार में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अलावा हरियाणा कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले इतवार देर शाम को स्नेहलता ने गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। स्नेहलता की तबीयत इतवार सुबह से ही ठीक नहीं थी जिसको देखते हुये अभय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला मेंदाता पहुंंच गये थे।