हरियाणा में चुनावी माहौल है और दलबदल का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में फोगाट सिस्टर में से बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट जननायक जनता पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
महावीर फोगाट वो शख्स हैं जिनका किरदार दंगल फिल्म में आमीर खान ने निभाया था। मतलब दंगल फिल्म फोगाट परिवार पर बनी थी। महवीर फोगाट जेजेपी पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं बबीता भी जेजेपी की सुपोर्ट करती की बार दिखाई दी है। अब कई दिनों से चर्चा थी कि बबीता बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
बबीता के अगर हालिया ट्वीट देखें तो पता चलता है कि उनका झुकाव बीजेपी की तरफ हो रहा था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जो कश्मीर की लड़कियों को लेकर बयान था उस पर भी बबीता ने मुख्यमंत्री का समर्थन किया था। वहीं अन्नुच्छेद 370 को हटाये जाने की भी बबीता ने तारीफ की थी।
फिलहाल बबीता फोगाट नच बलिये के शो में अपने पार्टनर विवेक सुहाग के साथ हिस्सा ले रही है। ख़बर अब ये है कि आज बबीता और महावीर फोगाट दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये जेजेपी के लिये बड़ा झटका हो सकता है।