हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की एक वीडियो सोशल मीडिया और कई चैनल्स पर वायरल हो रही है। जिस पर मुख्यंमंत्री का बयान सामने आया है और उन्होनें अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुये लिखा है कि ये फुल वीडियो है। उन्होनें कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर की लड़कियां उनकी बेटियों जैसी हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को फतेहाबाद में जब एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो वो कह रहे थे कि ‘प्रदेश में लिंग अनुपात में सुधार आया है। इसी संदर्भ में उन्होनें कहा था कि हमारे मंत्री धनखड़ ने कहा था कि बिहार से लड़कियां लानी पड़ेंगी, अब कुछ लोग कह रहे हैं कि अब तो कश्मीर खुल गया वहां से ले आयेंगे। मजाक की बातें अलग हैं लेकिन समाज में रेश्यो ठीक होगी तो संतुलन ठीक बैठेगा।’
मुख्यमंत्री का ये बयान वायरल हुआ और मीडिया में खूब चला भी कि मुख्यमंत्री कश्मीर की बेटियों को लाने की बात कर रहे हैं। देश की कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को बुरा भला कहा। मीडिया में वायरल होने के बाद हरियाणा बीजेपी और मुख्यमंत्री की ओर से सफाई दी गई कि बयान को तोड़ कर दिखाया जा रहा है और छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।