नेशनल हाइवे 152 डी के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर दादरी जिले के गांव ढाणी फौगाट में धरने पर बैठे किसानों को जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने मृतक किसान रामअवतार को श्रद्धांजलि दी और किसान की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही दुष्यंत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में जजपा मृतक किसान के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि एक किसान की मौत को वे ऐसे ज़ाया नहीं जाने देंगे और सरकार से किसानों का हक दिलाकर रहेंगे।
दुष्यंत ने कहा कि नेशनल हाइवे 152 डी के लिए अधिग्रहण होने वाली भूमि की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर दादरी, महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में किसान धरने पर बैठे है। दुष्यंत ने कहा कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित दादरी जिले में तो 17 गांवों के किसान मुआवजा राशि बढ़वाने के लिए 26 फरवरी से संघर्ष कर रहे हैं, इस दौरान एक किसान को अपनी जान तक गंवानी पड़ी लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी इस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।