हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और चुनाव सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री को चुनाव प्रभारी और भूपेंद्र सिंह , मंत्री उत्तर प्रदेश को सह प्रभारी चुनाव बनाया गया है। हालांकि प्रदेश संगठन प्रभारी के तौर पर अनिल जैन कार्यरत रहेंगे।
दरअसल करीब दो महीने के बाद ही हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हैं। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 75 प्लस सीट का लक्ष्य रखा है। बीजेपी फुल चुनावी मोड में नज़र भी आ रही है। बीजेपी के हौसले इसलिये भी बुलंद हैं क्योंकि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी दस सीटों पर कब्जा किया था।
विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो के ज्यादातर विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनेलो के पास अभी कुल 3 विधायक बचे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लगातार प्रदेश में घूम रहे हैं। हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी मनोहर लाल के नाम पर ही लड़ा जा रहा है। बीजेपी की ओर से मनो अगेन का नारा दिया गया है।
बीजेपी जहां चुनावी मोड में नज़र आ रही है वहीं कांग्रेस मेंं 18 अगस्त को रोहतक में हुड्डा की रैली पर नज़रें हैं कि उसमे हुड्डा क्या फैसला लेते हैं। कांग्रेस नेताओं की माने तो प्रदेश में आने वाले दिनों में बीजेपी का मुकाबला करने के लिये गठबंधन हो सकता है।