हरियाणा विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बिल लाया गया जिसे विधानसभा में पास कर दिया गया। ये बिल नये कानून के बार में था कि संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिये कड़ा कानून बनेगा जिसका नाम होगा हरकोका। ये कानून महाराष्ट्र के मकोका की तरह होगा। इस नये कानून में अपराधी की ज़मानत नहीं होगी।
दरअसल विपक्ष की ओर से प्रदेश में फैल रहे नशे को लेकर मामला उठाया गया था जिस पर चर्चा भी हुी थी। सरकार ने कहा था कि कोशिश की जा रही है। पूरे उतरी भारत के राज्यों को साथ लेकर नशे पर लगाम लगाई जायेगी। इस पर देखिये ‘द मसला’ की खास पेशकश…