साइबर सिटी गुरूग्राम के सोहना रोड़ पर वाटिका चौक के पास बीच सड़क पर एक पति पत्नी की गुंडागर्दी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी दोनों कार में थे। पुलिस ने कार को रोका तो पुलिस से बहस करने लगे। गाड़ी को पत्नी चला रही थी और पति साईड में बैठा था। पुलिस का कहना है कि ना सिर्फ हाथापाई बल्कि उन्होनें गाड़ी पुलिस वालों पर चढ़ाने की कोशिश भी की।
पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान महिला बिना बेल्ट के गाड़ी चला रही थी। जब उन्हें रोका गया तो महिला ने पहले तो आगे खड़े ट्रेफिक पुलिस कर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मी बोनट पर लटक गया। कुछ दूर तक ऐसे ही गाड़ी को दोड़ाया तो आगे पुलिस ने मोटरसाईकिल लगाकर कार को रोक लिया। पति पत्नी ने कार से बाहर निकल कर पुलिस के साथ बहस की और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
मामला बढ़ गया तो भीड़ जमा हो गई। वहीं से गुजर रहे पत्रकार सूरज दुहन ने बताया कि जब उन्होनें भीड़ को देखा तो वो भी वहां पहुंचे और पूरी घटना को कैमरे से रिकॉर्ड करने लगे तो पति पत्नि ने उनके साथ भी हाथापाई की। सूरज ने बताया कि कैमरामैन दिनेश सैनी के कपड़े भी पति पत्नी ने फाड़ दिये और कैमरा भी तोड़ दिया साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस और पत्रकार के साथ हाथापाई की वीडियो हुई वायरल…..
इस पूरी घटना की वहां किसी शख्स ने वीडियो भी बनाई है जो उपर आपको दिखाई दे रही है। इस वीडियो में ये आवाजें आ रही हैं कि पति पत्नी ने मीडिया और पुलिस पर हाथ उठाया जिसमें कैमरा भी टूट गया है।
इस पूरी घटना के बाद दोनों पति पत्नी को सेक्टर 50 के थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वहां दोनों पति पत्नी के खिलाफ इस पूरी घटना को लेकर पुलिस और पत्रकार की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ धारा 186/332,353/323,307/506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।