हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स प्रोग्राम के चौथेे बैच को संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी सीएमजीजीए ने ट्रेनिंग के दौरान हुए अपने-अपने अनुभव सांझा किए और अपनी टीम में काम करने का अवसर प्रदान करने और कुशल मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही हम गर्वनेंस को किस प्रकार से बेहतर कर सकते हैं, उस दिशा मे हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि सिस्टम के साथ-साथ समाज की बेहतरी के लिए भी कार्य करना आप सबका कर्तव्य है।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं के साथ आमजन को जोडऩा, ये सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और यह तभी संभव है जब हर जन के मन में यह भाव आए कि यह प्रदेश और देश मेरा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल, सक्षम हरियाणा, सीएम विण्डो, हरपथ, एसएमजीटी, स्वच्छता एप, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ इत्यादि कई ऐसे सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के काम किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को साथ जोड़कऱ आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2019-20 में काम करने के लिए सीएमजीजीए के नए बैच का चयन करने के बाद प्रोग्राम की नॉलेज पार्टनर अशोका यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर नए बैच का प्रशिक्षण हो चुका है और जिले आवंटित कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि सीएमजीजीए इस वर्ष सक्षम हरियाणा, अंतोदया सरल प्रोजेक्ट, महिला सुरक्षा, उच्चतर शिक्षा और प्रोपर्टी टैक्स पर विशेष तौर पर कार्य करेंगे।