हरियाणा सरकार के एक मंत्री पर केस दर्ज कर लिया गया है। सहकारिता मंत्री और रोहतक से बीजेपी के नेता मनीष ग्रोवर पर लोकसभा चुनाव के दिन एक बूथ पर हुए विवाद के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। ये केस शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने दर्ज किया है। मनीष ग्रोवर के साथ साथ रमेश बोहर पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
मनीष ग्रोवर पर धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने और आर्म्स एक्ट जैसी कई धारायें लगाई गई हैं। दरअसल कोर्ट ने पुलिस की पुनर्विचार याचिका खारिज कर मंत्री पर केस दर्ज करने के आदेश दिये थे। इसके बाद भी जब केस दर्ज नहीं किया गया तो एसएचओ को कोर्ट में तलब किया गया।
दरअसल चुनाव के दिन मनीष ग्रोवर और उनके एक समर्थक पर आरोप लगे थे कि उन्होनें बूथ कैप्चर करने की कोशिश की और डराया धमकाया गया। अब विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है ऐसे में केस दर्ज होने से मंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।