हरियाणा सरकार ने प्रदेश में प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की डिलीवरी और सरकार के इंटरफेस में सुधार लाने के उद्देश्य से अपने नियमित और अनुबंध कर्मचारियों समेत राज्य में सभी परिवारों का विवरण जुटाने के लिए परिवार पहचान पत्र बनाने का निर्णय लिया है। इस उद्देश्य के लिए एनआईसी द्वारा परिवार पहचान पत्र पोर्टल (www.meraparivar.
वित्त विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरी कवायद को समयबद्घ ढंग से पूरा किया जाएगा। इसके लिए अनुबंध कर्मचारियों तथा बोर्डों/ निगमों / विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों समेत राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को अपने परिवार का विवरण 29 जुलाई, 2019 तक या अगस्त 2019 में अदा किए जाने वाले जुलाई 2019 के वेतन से पहले, अपने विभाग के डीडीओ के पास जमा करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि इन निर्देशों को वित्त विभाग की वेबसाइट www.finhry.gov.in से या खजाना एवं लेखा विभाग की वेबसाइट treasuries@hry.nic.in