Breaking News
Home / Breaking News / रंजीत कुमार पचनंदा बने एचपीएससी के चेयरमैन, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

रंजीत कुमार पचनंदा बने एचपीएससी के चेयरमैन, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने रंजीत कुमार पचनंदा को हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया। राज्यपाल ने पचनंदा को पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहे। इनके अलावा, हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, हरियाणा के हाऊसिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह, हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन, हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मामले, पर्यावरण एवं जलवायु तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, हरियाणा के सहकारी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती ज्योति अरोड़ा, हरियाणा के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याणा विभाग तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, हरियाणा के वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  टी.वी.एस.एन. प्रसाद, हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव, हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन व राज्यपाल के सचिव विजय सिंह दहिया सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त पचनंदा के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');