जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने रोहतक और जींद जिले के गांवों के अपने दौरे पर आम लोगों से उनकी रोजगार, खेती, शिक्षा, पेन्शन और पेयजल जैसे विषयों पर बातचीत की और सत्ता में आने पर उनके समाधान का वादा किया। दुष्यंत चौटाला इस दौरान खरकड़ा और किला जफरगढ़ गांवों में धरने पर बैठे किसानों के बीच भी गए जो जमीन अधिग्रहण के बाद कम मुआवज़ा मिलने से दुखी है। दुष्यंत ने उनकी मांगों को जायज़ बताया और पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देने का वादा किया। दुष्यंत ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार हरियाणा के इतिहास में ऐसी इकलौती सरकार है जो किसानों को जमीन का पहले से घटाकर मुआवज़ा दे रही है।
‘जन चौपाल’ के दूसरे दिन पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने रोहतक जिले के बहु जमालपुर, मोखरा, भरायण और लाखनमाजरा गांवों में, और जींद जिले के किला जफरगढ़, मालवी, गतौली, डिगाणा और निडाणा गांवों में चौपाल लगाई। बहु जमालपुर गांव की गलियों में पैदल घूमकर दुष्यंत ने एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर लोगों से बातचीत की। इसके बाद वे किला जफरगढ़ गांव में पहुंचे और सड़क के किनारे पेड़ की छांव में बैठे बुजुर्गों से उनका हालचाल पूछ कर आशीर्वाद लिया।
दुष्यंत चौटाला ने मोखरा गांव की खचाखच भरी चौपाल में कहा कि हरियाणा में निजी क्षेत्र में इतनी नौकरियां मौजूद हैं कि हर योग्य युवा को काम मिल सकता है लेकिन कानून के अभाव में वहां बहुतायत में दूसरे राज्यों के लोग काम कर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने राज्य सरकार पर गांवों को अनदेखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिजली के मीटर बाहर होने के कई जगह लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है। उन्होंने वादा किया कि जेजेपी की सरकार बनने पर यह उपभोक्ताओं को अधिकार दिया जाएगा कि वे मीटर घर के भीतर लगवाना चाहते हैं या बाहर।