जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (INSO) द्वारा पंचकूला और अंबाला जिले में आयोजित अलग-अलग बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेजेपी नेता एवं इनसो अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि वो सभी भाजपा सरकार की छात्र व युवा विरोधी नीति के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो जाए। दिग्विजय ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने युवाओं के साथ जो वादे किए थे वो सिर्फ उनके वोट हथियाने के लिए थे।
दिग्विजय ने कहा कि भाजपा के नेताओं के द्वारा हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने का वादा, अच्छे शिक्षण संस्थान तथा विश्वविद्यालय खोलने का वादा, युवाओं में फैले नशे को खत्म करने का वादा तथा सस्ती दरों पर गरीब परिवारों को लोन देकर उनके जीवन यापन के लिए युवाओं को लोन देने समेत बहुत सारे वादे भाजपा द्वारा युवाओं व अन्य वर्गों के लिए किए थे, लेकिन भाजपा सरकार को आज पांच वर्ष होने को है और यह सरकार अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतर पाई।
जेजेपी नेता ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व सांसद दुष्यंत चैटाला व जननायक जनता पार्टी ने फैसला किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जजपा की सरकार आने पर हरियाणा में प्राइवेट संस्थानों, बड़े-बड़े उद्योगों में निकलने वाली नौकरी के पदों में 75 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित करवाएंगें, जिससे लगभग 16 लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर दिग्विजय के साथ एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल और पंचकूला शहरी जिला प्रधान ओपी सिहाग भी मौजूद रहे।