इनेलो के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में जिला प्रधानों (संयोजक) की नियुक्तियां की गई हैं। अशोक बामनियां को जिला सिरसा, रवि कुमार ओढ़ को फतेहाबाद, सतनारायण मंगाली को हिसार, राम मेहर दनौदा को जींद, रामदिया चावरिया को कैथल, सोमनाथ गांव बोह को अम्बाला, रामप्रताप मनशेपुर को पंचकुला, रामपाल को यमुनानगर, चंद्रभान को कुरुक्षेत्र, उमेश रिंढल को करनाल और रवि कलसन को जिला पानीपत के प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है।
इनेलो नेताओं ने बताया कि जिला सोनीपत में हरिप्रकाश मंडल, झज्जर में साधूराम, रोहतक में बलराज खासा, भिवानी में संजय तिगड़ाना, दादरी में फूल सिंह हजारीलाल, महेंद्रगढ़ में मुकेश नम्बरदार, रेवाड़ी में जगदीश ढहिनवाल, गुरुग्राम में पवन भोडा, पलवल में रामपाल, फरीदाबाद में धर्मेंद्र कुमार और जिला मेवात में दुलीचंद को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में अपने-अपने जिलों का प्रधान नियुक्त किया गया है।