हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां देश की पहली 6 किलोमीटर लंबी एलीवेटिड रेलवे लाईन रोहतक में बनाई जा रही है जिसका निर्माण कार्य जनवरी, 2020 तक पूरा हो जायेगा। इसके साथ ही कुंडली-मानेसर-पलवल सडक़ मार्ग के साथ-साथ पलवल से कुडंली तक 1500 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 135 किलोमीटर लंबी रेलवे लाईन बिछाई जायेगी।
मनोहर लाल ने रविवार को अम्बाला छावनी एसडी कालेज में रेलवे विभाग द्वारा 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह एवं रेल मेला 2019 के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने की। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगडी ने रेलवे में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा कालका शिमला हैरिटेज माउंटेन रेल नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में रेलवे इंस्फास्ट्रक्चर और नई रेल लाईन बिछाने के लिए हरियाणा सरकार और रेलवे का एक ज्वाईंट वैंचर नामत: हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमैंट कॉरपोरेशन लिमिटिड बनाया गया है जिसमें हरियाणा की 51 प्रतिशत तथा रेलवे की 49 प्रतिशत की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोनीपत जिले के बड़ी में रेल कोच फैक्टरी का उदघाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछली सरकार में 37 अंडर व ओवर ब्रिज बने जबकि 2014 से 2019 में अब तक 125 से ज्यादा अंडर व ओवर ब्रिज बनाये गये है।