दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है। शीला दीक्षित ने आज दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर आखिरी सांस ली। शीला दीक्षित की मौत पर देश की सभी बड़ी हस्तियों ने शोक प्रकट किया है।
खबर है कि शीला दीक्षित को शनिवार सुबह घर पर अटैक आया तो उन्हें एस्कॉर्टस अस्पताल लेजाया गया। वहां पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें देखना शुरू किया और बताया जा रहा है कि पौने चार बजे दूसरा हार्ट अटैक आया और उसके बाद 3 बजकर 55 मिनट पर उन्होनें आखिरी सांस ली।
शीला दीक्षित को अच्छे राजनेता के तौर पर जाना जाता है। दिल्ली का नक्शा बदलने का क्ष्रेय शीला दीक्षित को ही जाता है। दिल्ली के जितने भी फ्लाईओवर हैं उनका निर्मान उनके कार्यकाल में शुरू हुआ। राजनीति में उनके विरोधी भी उनकी तारीफ किया करते थे। शीला दीक्षित के अचानक चले जाने पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और तमाम नेताओं और दूसरी हस्तियों ने शोक प्रकट किया है।