हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की कि राज्य के महाविद्यालयों के छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2019-20 में भी पिछले शैक्षणिक सत्र की तर्ज पर फीस ली जाएगी और 15 दिनों के भीतर बढ़ी हुई फीस को भी संबंधित कालेजों द्वारा छात्रों को वापिस कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा गत देर सायं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नार्थ जोन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल की अगुवाई में आए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई मुलाकात के दौरान की।
उल्लेखनीय है कि इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को एक प्रस्तुति इस संबंध में दी और मांग की कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में राज्य के महाविद्यालयों के छात्रों से बढ़ी हुई ली गई फीस को वापिस लिया जाए।
मनोहर लाल ने राज्य के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों को निर्देेश दिए हैं कि वे शैक्षणिक सत्र 2018-19 में छात्रों के लिए क्रियान्वित की गई फीस सरंचना (स्ट्रक्चर) को भी शैक्षणिक सत्र 2019-20 में लागू करें और महाविद्यालयों के छात्रों से पिछले शैक्षणिक सत्र के अनुसार ली गई फीस को ही लें। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर संबंधित कालेजों द्वारा छात्रों को बढोतरी की गई फीस को भी वापिस कर दिया जाएगा।