हरियाणा में अक्तूबर महीने में विधानसभा का चुनाव है और राजनीतिक पार्टियां लोगों के बीच जा रही हैं। प्रदेश में दलबदल का दौर भी जारी है। इनेलो के कई मौजूदा विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया है कि जो लोग ये सोच रहे हैं कि सत्ता सुख भोगेंगे वो गलतफहमी में हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी पार्टी के नेताओं को लगता है कि दोबारा बीजेपी की सरकार आयेगी इसलिए बीजेपी में चले जाते हैं। मनोहर लाल ने कहा कि नेता लोग इस गलतफहमी में ना रहें कि वो बीजेपी में आकर सत्ता सुख भोगेंगे ऐसा नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जो लोग शामिल हो रहे हैं उन सभी को टिकट मिले ये भी नहीं हो सकता।
सीएम ने कहा कि टिकट तो 90 ही दी जानी है। बीजेपी के अपने लोग भी हैं और जहां लगेगा कि टिकट दूसरी पार्टी से आये नेता को देना चाहिये तो दिया जा सकता है लेकिन सभी को टिकट की कोई गारंटी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जब बीजेपी उनमें शामिल होगी तो तब पता चलेगा कि बीजेपी क्या है।
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में दलबदल जोरों पर है और कई विपक्ष के नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं और कई करने के लिये इंतजार कर रहे हैं। ख़बर तो ये भी है कि इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा और वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा भी मुख्यमंत्री से मिले हैं, वो भी बीजेपी में जा सकते हैं।