इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला के पोते और अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला की 18 जुलाई को सगाई हो रही है। इसके लिये ओम प्रकाश चौटाला को एक हफ्ते ही पैरोल मिली है। अर्जुन चौटाला की सगाई यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की बेटी जैसमीन के साथ होगी। सगाई का ये कार्यक्रम तेजा खेड़ा फार्म हाऊस पर होगा।
अभय सिंह चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला जो कि राजनीति में कदम रख चुके हैं और कुरूक्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। वहीं जैसमीन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। जैसमीन की एमबीबीएस की डिग्री इसी साल दिसंबर में या अगले साल जनवरी में पूरी हो जायेगी। दरअसल दिलबाग सिंह कई सालों से इनेलो के साथ जुड़े हुये हैं और पिछली बार यानी 2009 में वो यमुनानगर से विधायक भी चुने गये थे।
अर्जुन चौटाला की सगाई की इस रस्म में कई खास मेहमान भी शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि अभय चौटाला ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी न्यौता दिया है वो भी इस रस्म में शामिल हो सकते हैं। दरअसल चौटाला और बादल परिवार में आपस में पारिवारिक रिश्ते चौधरी देवीलाल के समय से ही चले आ रहे हैं।
वहीं ओम प्रकाश चौटाला ने अर्जुन चौटाला की सगाई के लिये 4 हफ्ते की पैरोल मांगी थी और इसके लिये हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। दिल्ली सरकार की ओर से रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद मंगलवार को ओम प्रकाश चौटाला को सात दिन की पैरोल दी गई।