हरियाणा पुलिस द्वारा आगामी होने वाली कांवड यात्रा को सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए श्रद्धालुओं के गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा व सुचारू यातायात व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यह यात्रा आगामी 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक चलेगी और सुरक्षित व सुचारू यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा कांवडियों से अपील भी की गई हैं।
पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों व जिला पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था व यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पुलिस अधिकारियों को संबंधित जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया ताकि सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था करते हुए यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बेहतर तालमेल के लिये पड़ोसी राज्यों से भी किया गया संबंध स्थापित….
यादव ने कहा कि बेहतर तालमेल बनाते हुए उत्तराखंड व पड़ौसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ भी बातचीत की गई हैं ताकि प्रदेश के व प्रदेश से गुजरने वाले कांवडियों के लिए सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था हो सके। कांवडियों व सडक़ पर गुजरने वाले अन्य लोगों के आवागमन को सुचारु बनाने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम जनता को भी कोई असुविधा ना हो।
प्रदेश में कांवडियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी मार्गों पर व्यापक गश्त करने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं। यातायात जाम से बचने व मुख्य सडक़ों से शिविर या पार्किंग स्थल दूर स्थित करने के लिए कहा गया है जिससे उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कांवडियों के लिए शिविर की स्थापना सडक़ किनारे से पर्याप्त दूरी पर की जाए। शिविर भी यात्रा मार्ग की तरफ ही लगाया जाए। इसके अतिरिक्त, महिला कांवडियों की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। डीजीपी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वें सडक के बीच में न चलकर एक साईड में चलें तथा सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हुए कानून व ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने मेेें पुलिस का सहयोग करें।