इनेलो नेता और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने रेवाड़ी में हलका स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता ने मन मार कर बीजेपी के उम्मीदवारों को वोट देने का काम किया। क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गाँधी व नरेंद्र मोदी दो चेहरे थे जहां राहुल की नाकामियों की वजह से मोदी को जनता ने मज़बूरी में स्वीकार करना पड़ा। बीजेपी ने 5 साल में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया। केवल जनता को बहकाने व सपने दिखाने का काम किया है वही किसानों पर दोहरी मार का काम किया, न तो उनकी फसलों का उचित दाम दिया गया और ऊपर से खाद बीज का दाम बढ़ा दिए। व्यापारियों पर जीएसटी लगाकर उनके व्यापार को ठप करने का काम किया।
वहीं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ढालिया ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि बीजेपी व कांग्रेस ने हरियाणा में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया जनता के हितों के लिये कभी लड़ाई नही लड़ी। आज दक्षिणी हरियाणा को सबसे ज्यादा जरूरत एसवाईएल के पानी की है जिस पर सरकार गम्भीरता से काम नहीं कर रही केवल दिखावा कर रही है। कानून व्यवस्था चोपट हो चुकी है क्योंकि अपराधियों को सरकार का साथ मिला हुआ है सीएम व मंत्रियों के साथ बड़े अपराधी खुले में घूम रहे है। जिस दिन इनेलो की सरकार सत्ता में होगी सबसे पहले उन अपराधियों को जेल भेजने का काम करेंगे क्योंकि जब तक कानून व्यवस्था दुरुस्त नही होगी प्रदेश में शांति व्यवस्था बहाल नहीं हो सकती।