Breaking News
Home / Breaking News / भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर, सोशल मीडिया पर धोनी निशाने पर

भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर, सोशल मीडिया पर धोनी निशाने पर

विश्व क्रिकेट कप से भारत की टीम बाहर हो गई है। भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड से हार गई। न्यूजीलैंड की ओर से स्कोर ज्यादा नहीं बनाया गया था। भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी करी जिससे न्यूजीलैंड सिर्फ 240 रन ही बना सकी। 240 रन का पीछा करते हुये भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ा गये और लगातार विकेटों की झड़ी लग गई।

 

अब हार के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा चल रही है। काफी लोग महेंद्र सिंह धोनी को हार का जिम्मेदार मान रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी को इसलिये कि वो रन नहीं बना रहे थे तो दूसरी ओर के बल्लेबाजों को रिस्की शॉट्स खेलने पड़े जिससे वो आऊट हो गये। इससे पहले के मैचों में भी स्लो खेलने के लिये धोनी निशाने पर रहे।

 

दरअसल इससे पहले ओपनिंग बेट्समैनों की अच्छी इनिंग्स की वजह से भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। सेमीफाइनल मैच में जैसे ही ओपनिंग बैट्समैन जल्द आउट हो गये तो दूसरे बल्लेबाज भी पारी को नहीं संभाल पाये और लगातार विकेट गिरते गये। हालांकि पहली बार बैटिंग कर रहे रविंद्र जडेजा ने अच्छी पारी खेलकर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन फिर भी मैच को नहीं बचा पाये।

 

महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी वर्ल्ड कप था। अब लगता है कि धोनी जल्द ही सन्यास ले सकते हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची 4 टीमों में से पहले नंबर पर थी और वो चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से हार गई, जिससे प्रशंसकों का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');