हरियाणा में पहली बार नगर निगमों के मेयर पद के सीधे करवाए गए चुनावों की तर्ज पर अब नगर परिषदों व नगरपालिकाओं के अध्यक्षों के चुनाव भी सीधे करवाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अलावा, जिला परिषदों व नगर निगम के सदस्यों के लिए विधानसभा की तर्ज पर हर तीन महीने बाद तीन दिन का सत्र बुलाने को भी मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने मंगलवार को मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें लोक सभा चुनाव में पार्टी को दिए गए प्रचंड बहुमत के लिए लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री संभवत: 18 अगस्त से कालका से ‘जन आर्शीवाद यात्रा’ आरंभ करेंगे जो 8 सितम्बर तक चलेगी और यह इस दिन ‘विजय संकल्प रैली’ के रूप में समाप्त होगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री 14 जुलाई से हर जिले में राहगिरी कार्यक्रम की भी शुरूआत करेंगे और हर जिले में यह सुबह एक घंटे की अवधि का होगा। मुख्यमंत्री हिसार से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राहगिरी कार्यक्रम से जुड़ेंगे और अब तक जितने भी राहगिरी कार्यक्रम चलाए गए हैं उनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले व भागीदारी करने वाले गैर-सरकारी संगठनों, समाज के प्रबुध लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा।