डांसर और सिंगर सपना चौधरी आखिरकार राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। सपना चौधरी बीजेपी ज्वाइन कर रही है। सपना चौधरी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन करने जा रही थी। कांग्रेस का दावा है कि सपना चौधरी ने सदस्यता का फार्म भी भर दिया था लेकिन उसके बाद बो मुकर गई।
सपना चौधरी का दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी से अच्छे संबंध हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ज्वाइन करने से भी सपना चौधरी को मनोज तिवारी ने ही मना किया था। उस वक्त सपना चौधरी की मनोज तिवारी से मुलाकात भी हुई थी। उसके बाद भी कई बार सपना चौधरी मनोज तिवारी के साथ नजर आई थी।
उस समय सपना चौधरी सवालों के घेरे में थी कि क्या वो कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर झूठ बोल रही हैं। सपना चौधरी ने कहा था कि वो राजनीति में नहीं जा रही हैं लेकिन कुछ समय बाद ही वो राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। वो बीजेपी के सदस्यता अभियान में बीजेपी की सदस्यता ले रही हैं। अब देखना होगा कि सपना चौधरी सिर्फ सदस्य ही रहेंगी या फिर उन्हें कोई पद भी दिया जाता है।