हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी की विपक्ष में सेंध लगातार जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में विपक्ष के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसी कड़ी में नया झटका जननायक जनता पार्टी को लगा है। जननायक जनता पार्टी की ओर से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली स्वाति यादव ने जेजेपी को झटका देते हुये बीजेपी का दामन थाम लिया है।
गुरूग्राम में संगठन विस्तार कार्यक्रम में स्वाति यादव ने बीजेपी ज्वाइन की। स्वाति यादव को लेकर चर्चा कई दिनों से चल रही थी कि स्वाति यादव बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं और वो जल्द ही बीजेपी में जा सकती हैं। दरअसल स्वाति यादव कुछ दिन पहले रोहतक बीजेपी दफ्तर में गई थी जिसके बाद से ये तय हो गया था कि वो जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकती हैं।
इनेलो और जननायक जनता पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं। इनेलो के तो ज्यादातर विधायक बीजेपी में जा चुके हैं वहीं जेजेपी के भी कई पदाधिकारी पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर गये हैं। दरअसल इनेलो का तो ग्राफ उसी दिन से गिरने लग गया था जब पार्टी दो हिस्सों में बंट गई थी।
वहीं बीजेपी मिशन-75 को पार करने के लिये दूसरी पार्टियों के नेताओं को धड़ाधड़ शामिल कर रही है। दरअसल चुनाव नजदीक है ऐसे में दलबदल जारी है, जिस किसी नेता को लगता है कि इस पार्टी में जाकर उसकी कुर्सी सलामत या पद मिल सकता है वो उसी का रूख कर रहे हैं।