सरकार द्वारा फसलों के दाम पर मात्र दो, तीन प्रतिशत एमएसपी बढ़ाने पर जननायक जनता पार्टी ने कड़ा विरोध करते हुए भाजपा सरकार के इस किसान विरोधी फैसले की निंदा की है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि सरकार फसलों की इतनी एमएसपी बढ़ा देगी कि किसान नाचेंगे, लेकिन सरकार ने मात्रा छलावे के तौर पर एमएसपी में दो, तीन प्रतिशत बढोत्तरी करके किसानों को ठगा है। दुष्यंत ने कहा कि इतना कम एमएसपी बढ़ने से किसानों में रोष है और वो विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नचाने और उन्हें जवाब देने का काम करेंगे।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने पहले किसानों को पेंशन के नाम पर ठगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने डेढ लाख किसानों के खाते में दो हजार रूपए डलाए, लेकिन उसके बदले में डीएपी-यूरिया के दाम बढ़ाकर वो पैसे वापस छीन लिए।
वहीं दुष्यंत चौटाला ने बढ़ रही बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि जेजेपी युवाओं के रोजगार को लेकर 10 जुलाई से जिला स्तर पर विधायकों और मंत्रियों के आवास का घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन करेगी। दुष्यंत ने बताया कि पार्टी नेताओं द्वारा रोजगार मेरा अधिकार अभियान के दौरान एकत्रित की गई बेरोजगार युवाओं की डिग्रियों को विधायकों और मंत्रियों को सौंपी जाएगी और सरकार से इन बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की उचित व्यवस्था करने की मांग की जाएगी।