इनेलो को लगातार झटके लग रहे हैं। इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता और अभय चौटाला के खास प्रवीण अत्रे और पंचकूला से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कुलभूषण गोयल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इन दोनों नेताओं ने चंडीगढ़ के बीजेपी ऑफिस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की।
/www.youtube.com/watch?v=tFANbY-zahY&t=343s
इससे पहले भी इनेलो के कई मौजूदा विधायक और नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। दरअसल जब से पार्टी दोफाड़ हुई है तभी से नेताओं का दूसरी पार्टियों में जाना शुरू हो गया था।
इनेलो के पिछली बार 2014 के विधानसभा के चुनाव में 19 विधायक जीत कर आये थे और अब पार्टी के पास कुल 6 विधायक बचे हैं। चर्चा ये भी है कि अभी इनेलो के कुछ और नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।