पंचकूला में वोकेशनल टीचर्स सीएम आवास के घेराव के लिए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें हाउसिंग बोर्ड पर बरीगेट लगाकर रोक लिया। सरकार ने बातचीत का प्रस्ताव भेजा जिसके बाद वोकेशनल टीचर्स का एक डेलिगेशन पीएस सीएम राजेश खुल्लर के आवास पर गया। कई देर तक मीटिंग चली जिसके बाद खुल्लर ने मंगलवार 11 बजे शिक्षा विभाग के अधिकारियों और वोकेशनल टीचर्स के डेलिगेशन को मीटिंग के लिए बुलाया है जिसमें अधिकारियों को वोकेशनल टीचर्स की सेलरी की फाइल लेकर बुलाया है वही दूसरी तरफ वोकेशनल टीचर्स ने मीटिंग देखते हुए कल का कार्यक्रम भी रख दिया है।
टीचर्स का कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो मंगलवार को फिर सीएम आवास का घेराव करेंगे और टीचर्स ने 3 जुलाई को पंचकूला में होने वाले सीएम मनोहर लाल के शिक्षक सक्षम समारोह का विरोध करने का ऐलान कर दिया है ।
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर ने कहा कि आज वोकेशनल टीचर्स ने इतनी बडी संख्या में पहुचकर सरकार को अपनी शक्ति का अहसास करवा दिया है सरकार अगर अभी भी वोकेशनल टीचर्स की मांगे नहीं मानती तो वोकेशनल टीचर्स और अधिक संख्या में पंचकूला आकर सरकार का विरोध करेंगे ।
राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों ने कहा कि मीडिया के साथियों ने वोकेशनल टीचर्स के दर्द को समझा और उनका सहयोग किया । हमारी एसोसिएशन सभी का आभार व्यक्त करती है । अगर कल मीटिंग में मांगे पूरी नहीं हुई तो वोकेशनल टीचर्स सीएम आवास का घेराव करेेंगे।
राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स की सेलरी की फाइल विभाग ने दबा रखी कल वो खुल्लर जी ने मंगवा ली है और वोकेशनल टीचर्स की मांगे को जायज ठहराया । वोकेशनल टीचर्स अपना अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक मांगे पूरी नही होती वोकेशनल टीचर्स अपने घर नहीं जायेंगे ।