फरीदाबाद में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या कर दी गई है। विकास चौधरी पर दो लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर सरेआम दिनदिहाड़े हत्या कर फरार हो गये।
विकास चौधरी की हत्या की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि विकास चौधरी अपनी गाड़ी एक जिम के बाहर खड़ी करता है। इतने में एक सफेद रंग की गाड़ी में से दो लोग उतरते हैं और विकास की गाड़ी के सामने आकर गाड़ी में बैठे विकास पर गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं।
कांग्रेस नेता विकास को संभलने का मौका भी नहीं मिलता। गोलियां दाग कर वो दोनोें गाड़ा में बैठ कर फरार हो जाते हैं। विकास को अस्पताल पहुंचाया जाता है लेकिन वहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।
विकास चौधरी की हत्या पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। इन सभी नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यव्स्था पर भी सवाल उठाये हैं।