Breaking News
Home / Breaking News / 26 जून को लगेगा सिरसा में रोजगार मेला, युवा कर सकेंगे अप्लाई

26 जून को लगेगा सिरसा में रोजगार मेला, युवा कर सकेंगे अप्लाई

हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करवाने हेतु समय-समय पर रोजगार मेले लगवाए जा रहे हैं। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा 26 जून, 2019 को प्रात: 10.00 बजे बरनाला रोड़ स्थित कम्यूनिटी हॉल सिरसा में एक रोजगार मेेले का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्राईवेट कम्पनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें सैल्जमैन, सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाईजर व सामान्य पदों हेतु प्रार्थियों का चयन मौके पर ही किया जाएगा। इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं ,आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए व अन्य जानकारी प्रतिनिधियों द्वारा मौके पर ही दी जाएगी।

 

इसके अतिरिक्त पंजीकृत प्रार्थियों को वित्तीय सहायता बारे लोन मेला लगवाकर स्वरोजगार संबंधी सूचना भी प्रदान की जाएगी। इस मेले में एएनएम, जीएनएम व फार्मासिस्ट की भी होस्पिटलस द्वारा नियुक्ति की जाएगी। इस मेले में एसपीएस होस्पिटल सोसायटी की तरफ से भी प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं।

 

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज्यूम व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है जिन प्रार्थियों का नाम पंजीकृत नहीं है व मेले में आना चाहते हों तो वे अपना पंजीकरण करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आएं। इस संबंध में अन्य कोई जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');