दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया। यहां हजारों की तादाद में पहुंचे लोगोें के बीच प्रधानमंत्री ने योग किया।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह योग दिवस के मौके पर रोहतक में थे। यहां रोहतक में अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और खेल मंत्री अनिल विज ने भी अमित शाह के साथ योग किया। वहीं रोहतक मेंं प्रदेश सरकार के कई और मंत्री और नेता भी पहुंचे थे जो योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुये।
रोहतक में हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन भी योग दिवस के मौके पर मौजूद रहे और स्टेज पर अमित शाह के साथ योग किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में योग को बढ़ावा देने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं, कल ही हमने योग विद्या का प्रसार करने के लिए योग परिषद् का गठन किया है, ताकि युवा, वृद्ध, महिला, पुरुष सब अपने दैनिक जीवन में योग को उतारें ।