संसद परिसर में अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हुई टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने शादी कर ली है। पहली बार सांसद बनीं बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां ने बुधवार को तुर्की में कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन को हमसफर बनाया। नुसरत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी का फोटो शेयर करते हुए इस बारे में सबको बताया। ये शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई। विवाह समारोह में दोनों पक्षों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।
नुसरत ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था। शादी में उनकी करीबी दोस्त और तृणमूल कांग्रेस की एक अन्य सांसद मिमी चक्रवर्ती भी मौजूद थीं। इसी वजह से दोनों सांसद पद की शपथ नहीं ले सकीं। नये कपल की ओर से 4 जुलाई को कोलकाता में ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी रखी है, जिसमें राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियां नजर आएंगी। निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का बड़ा कारोबार है।