इनेलो की युवा शाखा के प्रदेशाध्यक्ष जस्सी पेटवाड़ ने संगठन में युवा जिला प्रधानों की घोषणा की है। इस सूची में राजेंद्र उर्फ राजू राणा को पंचकूला, दलबीर सरपंच खैरा को अम्बाला, सुरजीत संधू को करनाल, राजू रामगढ़ को कुरुक्षेत्र, नवीन नैन को पानीपत, गुरजिंदर खेड़ी को यमुनानगर, कुणाल गहलावत को सोनीपत, अनिल तंवर को कैथल, प्रदीप नैन को जींद, मंजीत सरपंच खैरी को हिसार, सतपाल सिद्धू को फतेहाबाद, धर्मबीर नैन को सिरसा, विशाल ग्रेवाल को जिला भिवानी का युवा जिला प्रधान नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ से राजेश यादव सरपंच, रेवाड़ी से मनबीर लाम्बा, फरीदाबाद से सतेंदर जाखड़, फरीदाबाद से अजय भड़ाना, गुरुग्राम से सतीश राघव, मेवात से अकबर अली, झज्जर से प्रमोद राठी, दादरी से नितिन झांगू और जिला रोहतक से जिला पार्षद जेपी भाली को अपने-अपने जिलों के युवा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
दरअसल इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने फरलो के बाद जेल जाने से पहले कहा था कि संगठन को नये सिरे से खड़ा किया जायेगा। जिसके बाद संगठन में नये सिरे से कई नियुक्तियां की गई हैं।