हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लगातार विज्ञापन छप रहे हैं। शुक्रवार को ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्राम सचिव के 697 पदों के लिये नौकरियां निकाली गई हैं। इसके लिये आवेदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। 697 पदों में 287 पद सामान्य श्रेणी के लिये, 162 एससी के लिये, 107 बीसीए के लिये, 74 बीसीबी के लिये और 67 ईडब्ल्यूएस के लिये रखे गये हैं।
इससे पहले पुलिस और पटवारी के पदों के लिये भी विज्ञापन निकाला गया है। दरअसल हरियाणा की बीजेपी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ये भर्तियां करना चाहती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि आने वाले तीन महीने में करीब 20 हजार नौकरियां दी जायेंगी।
बीजेपी की सरकार को ग्रुप-डी की भर्ती से चुनाव में काफी फायदा हुआ था। बीजेपी की सरकार ने दावा किया था कि ग्रुप-डी की भर्ती में कोई पर्ची या पैसा नहीं चला था और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी मिली थी। जिसका फायदा पहले जींद के उपचुनाव में तो बाद में लोकसभा का चुनाव में भी बीजेपी को मिला।
अब विधानसभा चुनाव अक्तूबर में होने हैं तो उससे पहले बीजेपी सरकार हर हाल में इन भर्तियों की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहती है। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से ही भर्तियों के लिये विज्ञापन निकलने लगे हैं। पहले पुलिस फिर पटवारी तो अब ग्राम सचिव के पदों के लिये आवेदन मांगे गये हैं। इसके लिये आवेदक 03 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।