जननायक जनता पार्टी अब ‘चाबी’ के चुनाव निशान के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। लोकसभा चुनाव के बाद से ही जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने चुनाव निशान को लेकर सुझाव मांगे थे। वहीं अब चुनाव निशान अलॉट हो गया है और पार्टी के नेताओं की ओर से आज इसे जारी कर दिया गया है।
इससे पहले पार्टी दो चुनाव निशान पर चुनाव लड़ चुकी है। पार्टी बनने के बाद जींद के उपचुनाव में जेजेपी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला ‘कप प्लेट’ के निशान पर चुनाव लड़े। उसके बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी को ‘चप्पल’ का चुनाव निशान मिला। लोकसभा चुनाव के बाद से ही जेजेपी के नेताओं की ओर से कहा जा रहा था कि विधानसभा चुनाव में पार्टी नये चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेगी।
जेजेपी की ओर से रोहतक में कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई जहां ‘चाबी’ के निशान को जारी किया गया। देखना होगा कि ‘चाबी’ का चुनाव निशान क्या जेजेपी के लिये जीत का ताला खोल पायेगा और पार्टी इस निशान के साथ क्या मुकाम हासिल कर पायेगी।