हरियाणा में इसी साल अक्तूबर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने मिशन-75 का टारगेट रख दिया है। दरअसल दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक ली। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई और लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुये इस बार बीजेपी ने कहा कि 90 सीटों में से उनका टारगेट 75 सीटें जीतने का है।
बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमित शाह लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर काफी खुश हैं और आगे मिशन -75 का टारगेट दिया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों के कई नेता उनके संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में बीजेपी को ज्वाइन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई में ब्लॉक लेवल की मीटिंग बुलाई जायेगी जिसमें विधानसभा चुनाव के बारे में जिम्मेदारियां दी जायेंगी। वहीं अकाली दल के साथ सीटों के बटवारे के सवाल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फिलहाल टाल गये।