लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड विजय के उपरांत हरियाणा सरकार आगामी 100 दिनों के अंदर भारी मात्रा में सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया शुरु करेगी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 20 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह कार्य आगामी तीन माह के भीतर ही पूरा किया जाएगा।
राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग में पांच हजार पदों पर भर्ती की जाएगी साथ ही ग्रुप डी के रिक्त पदों को भरने के लिए आगामी भर्ती में पिछली बार प्रतीक्षा सूची में रह गए उम्मीदवारों को प्राथिमकता भी मिलेगी। उन्होंने रोजगार के साथ-साथ सरकारी स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की दिशा में काम करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई के स्तर को ऊंचा करना, बिल्डिंग ठीक करना, अध्यापकों की क्षमता वर्धन करने जैसे काम किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब परिवारों के लिए प्रधानममंत्री जन आरोग्य योजना से समाज के गरीब वर्ग को वार्षिक पांच लाख रुपए के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिली है। स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में राज्य के 700 छात्रों का एमबीबीएस में दाखिला होता था जोकि 2019 में बढ़कर 1450 हो गया। अगले पांच वर्षों के भीतर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि राज्य से हर साल दो हजार छात्रोंं को दाखिला मिले।
रोहतक लोकसभा को जीतना किले को ध्वस्त करने के समान- मुख्यमंत्री
उन्होंने झज्जर जिला के गांव बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को नई दिल्ली से मेट्रो रेल सेवा और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से जोडऩे की योजना पर काम करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए मंत्री, सांसद, विधायक व पदाधिकारियों की सभी श्रेणियां बाद में हैं सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ता है। रोहतक लोकसभा चुनाव जीतना एक किले को ध्वस्त करने के समान है। ऐसी जीत का आनंद व स्वाद कुछ अलग होता है।