सुरूचि प्रेजेंट इम्पीरियल माडल्स मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया 2019 फैशन शो का ऑडिशन जिमखाना क्लब सेक्टर-1 पंचकुला में हुआ। इसमें 16 से 30 साल के लड़को और लड़कियों ने भाग लिया, इसमें 60 साल की महिलायें भी शामिल थी।
इस शो के जजमेंट पैनल में शो ओर्गानाइजर सुरुचि दीवान, दीपिका ठाकुर, सरबजीत, गीता शर्मा, सागर, शुभम, सरोज, सुषमा, वीणा, अनुराधा, शालिनी, रूही, आरुशी, प्रिंस, अंकित, मानसी, गुरदेव, हर्षित, सीरत और सिमरन शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ आयुर्वेद सेंटर वैद्य जगजीत, सरबजीत और करणवीर के साथ-साथ अमित जैन पंचकुला के शातुविन ज्वेलर रहे।
तमन्ना सिद्धू फेश्निसटा ऑफ़ इंडिया, पियूष, नेहा राना, सना खान, लीना सूद, राशि श्रीवास्तवा और गुरदेव कौर फेस ऑफ़ इंडिया, करणबीर, अंश पसरीचा, दीपिका ठाकुर और शालिनी शर्मा मिसेज पंचकुला 2019, एकता पोसवाल मिस पंचकुला ,ओजस मि. पंचकुला 2019 के विजेता रहे। वहीँ दूसरी ओर माँम एंड किड शो में सूचिका चोपडा, रूही सचदेवा, मिली उपासना, दीपिका ठाकुर, किड्स में रेवा चोपड़ा, आरणा खुराना, आचमन सतीश, सक्षम सचदेवा, प्रांजली चोपड़ा और अनवीर खुराना विजेता रहे। दीक्षा कालरा एंकर और राज कैम फोटोग्राफर रहे। सानवि प्रोडक्शन के निदेशक संदीप सैनी व रीना शर्मा भी मौजूद थे। शो ओर्गानाइजर सुरुचि दीवान ने कहा कि इस शो का ग्रांड फिनाले अगस्त 2019 को ट्राईसिटी में होगा |