लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में इसी साल अक्तूबर में विधानसभा के चुनाव हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार बंपर सरकारी भर्तियां निकालने जा रही है। इस समय करीब 12 हजार भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है, वो भी अगले तीन महीने में पूरी हो जायेगी।
हरियाणा की बीजेपी सरकार ने ग्रुप-डी और दूसरी भर्तियों को जींद के उपचुनाव और लोकसभा के चुनाव में खूब भुनाया। बीजेपी सरकार का दावा है कि सरकार के इस कार्यकाल में सभी नौकरियां मैरिट के आधार पर दी गई हैं। इस का असर जींद के चुनाव और लोकसभा के चुनाव में साफ देखने को मिला। जींद का उपचुनाव भी बीजेपी जीती और लोकसभा के चुनाव में भी सभी 10 सीटें बीजेपी के खाते में गईं।
बीजेपी सरकार की अब कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से पहले बचे हुये तीन महीने में ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दी जायें जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिल सके। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चाहेगा कि इन तीन महीनों में पहले से चल रही प्रक्रिया और नई भर्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से क्लर्क, जुनियर इंजीनियर,पटवारी और ग्रुप-डी के पदों के लिये जल्द ही विज्ञापन जारी किया जायेगा। वहीं ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की प्रक्रिया केवल लिखित आधार पर होगी।