हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि वर्ष 2016 में अनुबंध आधार पर रखे गये लगभग 350 चालकों के संबंध में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और महाप्रबंधकों द्वारा इस संबंध में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इनकी सेवाएं समाप्त न करने के संबंध में अनुरोध किया गया है और तब तक इनकी सेवाएं जारी रहेंगी।
मंगलवार को चण्डीगढ में राज्य परिवहन मण्डल की 95वीं बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पंवार ने बताया कि वर्ष 2016 में अनुबंध आधार पर रखे गये लगभग 350 चालकों के संबंध में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और महाप्रबंधकों द्वारा इस संबंध में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इनकी सेवाएं समाप्त न करने के संबंध में अनुरोध किया गया है और तब तक इनकी सेवाएं जारी रहेंगी।
उन्होंने कहा कि इन चालकों को एक वर्ष के लिए रखा गया था और यह शर्त थी कि नियमित चालकों के आने के बाद इनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। वर्ष 2017 और 2018 में इन्हें एक्टेंशन प्रदान की गई थी जो 2019 तक जारी थी। अब विभाग के पास फ्लीट के मुताबिक पर्याप्त स्टाफ है लेकिन इसके बावजूद फिलहाल इनकी सेवाएं समाप्त नहीं की जाएंगी।
पंवार ने कहा कि इन सभी चालकों को एडजस्ट करने के लिए विभाग द्वारा जल्द ही 367 बसें और खरीदी जाएंगी, जिनमें 15 वोल्वो बसें भी शामिल हैं और ऐसे सभी चालकों को इन बसों पर तैनात करने की रूप रेखा समीक्षा बैठक के दौरान तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज राज्य परिवहन बोर्ड की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की गई। उनके विभाग की 71 मुख्यमंत्री घोषणाएं थीं, जिनमें से 33 पूरी कर ली गई हैं और 17 प्रगति पर है जबकि 20 लम्बित हैं।