लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर हरियाणा में राजनीतिक पार्टियां अब विश्लेषण करने लगी हैं। इसी कड़ी के तहत कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई शुक्रवार को आदमपुर पहुंचे। आदमपुर में अपने समर्थकों से कुलदीप बिश्नोई ने खुल कर बातचीत की। कुलदीप ने कहा कि आगामी 3 जून को चौधरी भजन लाल की बरसी है उस दिन फैसला लेंगे कि क्या करना है लेकिन ये आदमपुर के लोग आपस में राय करके बता दें कि वो आगे चाहेंगे तो राजनीति करूंगा नहीं तो राजनीति छोड़ देंगे।
इस बार कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से चुनाव हार गये हैं और तीसरे नंबर पर रहे। हार से दुखी कुलदीप बिश्नोई आदमपुर पहुंचे और लोगों से बातचीत की इस दौरान कुलदीप बिश्नोई भावुक भी हो गये। कुलदीप ने कहा कि उनके पिता ने हिसार के लिये बहुत कुछ किया लेकिन हिसार के लोगों ने उनका नहीं बल्कि बाहरी लोगों का साथ दिया।
दरअसल कुलदीप बिश्नोई पिछली बार खुद हिसार से तो इस बार उनका बेटा भव्य बिश्नोई चुनाव हार गये। कुलदीप ने लोगों से बोला कि हिसार के तो ना हम कभी थे और ना ही हिसार हमार है। ये कुलदीप ने इसलिये बोला क्योंकि हिसार शहर से कुलदीप के बेटे को बहुत कम वोट मिले हैं।
कुलदीप ने अपने बड़े भाई चंद्रमोहन के बारे क्या बोला देखिये इस वीडियो में…….