इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने एक पत्र के माध्यम से पार्टी सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने पर अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया है। उन्होंने इनेलो सुप्रीमो को आभार जताते हुए कहा कि आपने और आपके परिवार ने मुझे जो मान-सम्मान दिया उसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते पार्टी के सभी वरिष्ठ साथियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुझे जो सहयोग एवं समर्थन दिया, उसके लिए उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं। उन्होंने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के नाते मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं और नैतिकता के नाते पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के पद से त्याग-पत्र भी देता हूं।
दरअसल लोकसभा के चुनाव में इस बार इनेलो का प्रदर्शन बहुत ही बुरा रहा है। पार्टी एक भी सीट ना तो जीत पाई है और ना ही किसी सीट पर मुकाबला कर पाई है। इनेलो को कुल 10 सीटों पर 2 लाख 40 हजार और 258 वोट पड़े हैं।