लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन है और पूरे देश में मोदी की सुनामी देखने को मिली है। हरियाणा में कई दिग्गज चुनाव लड़ रहे थे जो कि हार गये हैं। गिनती अभी चल रही थी इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गिनती की जगह से चले गये और कहा कि प्रजातंत्र है इसमें हार जीत चलती रहती है।
वहीं हिसार से चुनाव लड़ रहे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी हार स्वीकार करते हुये ट्वीट कर बीजेपी के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को जीत की बधाई दी।
दरअसल हरियाणा की दस सीटों में से सिर्फ एक रोहतक सीट पर दीपेंद्र मुकाबला करते नजर आये नहीं तो बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये मोदी जी की जीत है और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के कई लोग बीजेपी ज्वाइन करना चाहते हैं और लाईन लगा कर खड़े हैं।