लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिये प्रचार जोरों पर है। आखिरी चरण में पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक सीट के लिये मतदान होना है। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज चंडीगढ़ में तो वहीं प्रियंका गांधी पंजाब में प्रचार करेंगी। पीएम मोदी चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे।
वहीं प्रियंका गांधी पंजाब में पहले बठिंडा में तो शाम को गुरदासपुर पठानकोट में रोड शो करेंगी। दरअसल बठिंडा और गुरदासपुर दोनों ही इर बार हॉट सीट हैं। बठिंडा से अकाली दल की मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर बादल के सामने कांग्रेस के राजा वड़िंग हैं तो वहीं गुरदासपुर में बीजेपी के सनी देओल के सामने कांग्रेस के सुनील जाखड़ चुनाव लड़ रहे हैं।
आखिरी दौर के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी की ओर से जहां पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी धुआंधार प्रचार में लगे हैं।
पंजाब में ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी-अकाली दल के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं 2-3 सीटों पर तिकोना मुकाबला भी नजर आ रहा है। पंजाब में 10 सीटों पर अकाली दल तो 3 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है। देखना होगा कि आखिरी दौर के चुनाव में किस नेता की मेहनत रंग लायेगी।